केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर रालोद की नगरी निकाय की बैठक आयोजित
लखनऊ। एनडीए की सहयोगी दल रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार जयंत चौधरी के निर्देश पर गठित रालोद नगरीय निकाय (अर्बन बॉडी) की पहली बैठक मंगलवार को राजधानी में स्थित प्रांतीय कार्यालय में आयोजित की गई। रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा के मुताबिक नगरीय निकाय के गठन का उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में पार्टी को और मजबूत बनाना मुख्य उद्देश्य है तथा नगर निकायों के चुनावों में पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित करना है।
अनुपम मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इस नवीन निकाय को सौंपा गया लक्ष्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण है। वही श्री मिश्र ने यह भी बताया कि सभ्यता के विकसित होने के साथ शहरीकरण की प्रक्रिया तेज हुई है। यूपी देश में अधिक आबादी के साथ ही सर्वाधिक नगरीय स्थानीय निकायों वाला प्रदेश है बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 17 नगर निगम 200 नगर पालिका परिषद 545 नगर पंचायत 762 नगरीय स्थानीय निकाय हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सौंपे गए इस नए दायित्व का पूरे दमखम एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का संकल्प दोहराते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का जोर-शोर से आगे बढ़ने के लिए आह्वान किया।
Author: Chautha Prahari
Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854






