ओवरलोड वसूली परिवहन अधिकारियों की बढाई मुश्किलें,11 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
चौथा प्रहरी (ब्यूरो रिपोर्ट) रायबरेली। ओवरलोड वसूली में परिवहन अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। एसटीएफ ने मौरंग-गिट्टी के ओवरलोड वाहनों से हो रही अवैध वसूली में बड़ी कार्रवाई की है। रायबरेली और फतेहपुर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी,यात्री कर अधिकारी समेत 11 लोगों के खिलाफ लालगंज में एफआइआर दर्ज की गई है। एसटीएफ ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 114 ट्रक और डंपरों की सूची बरामद की गई।एसटीएफ उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के मुताबिक उन्हें लंबे समय से सूचनाएं मिल रही थीं कि कई जनपदों में परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ओवरलोड वाहन चलाए जा रहे हैं।इन वाहनों से प्रतिमाह बड़ी धनराशि वसूली जा रही है। मंगलवार की रात मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने लालगंज कोतवाली पुलिस के साथ लालगंज-डलमऊ तिराहे के पास स्कार्पियो में बैठे मोहित सिंह को पकड़ा। उसके पास से कई एटीएम, चेक और नकदी बरामद की गई। 114 वाहनों की गाड़ी नंबर सहित सूची भी मिली। पकड़े गए आरोपित ने स्वीकार किया कि वह फतेहपुर के एआरटीओ के चालक सिकंदर को 2500 रुपये प्रति गाड़ी प्रति माह दे रहा है। इसके अलावा, पीटीओ के चालक को भी 2500 रुपये प्रति वाहन प्रति माह दिए जा रहे हैं। रायबरेली के एआरटीओ के दीवान नौशाद को 3500 रुपये और पीटीओ के चालक को प्रति माह 1500 रुपये प्रति ट्रक या डंपर के लिए दिए जा रहे हैं। इसमें आरोपित भी वाहन स्वामी से प्रति वाहन 500 रुपये कमीशन ले रहा है। इन सभी 114 वाहनों की सूची अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाती है, जिससे दोनों जनपदों के एआरटीओ और पीटीओ इन वाहनों का चालान या जुर्माने की कार्रवाई नहीं करते हैं। इसके साथ ही ट्रक या डंपर चालकों से लोकेशन देने के लिए 300 रुपये लिए जाते हैं। डलमऊ की ओर से आए एक ओवरलोड ट्रक चालक सुनील सिंह ने इसे स्वीकार भी किया कि प्रति चक्कर लोकेशन के लिए 300 रुपये नकद या खाते में देना पड़ता है। ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि एसटीएफ की ओर से लालगंज कोतवाली में रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ समेत 11 पर एफआइआर दर्ज कराई गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो जिन पर एफआइआर हुआ है उनमें फतेहपुर की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पुष्पांजलि, फतेहपुर एआरटीओ चालक सिकंदर, फतेहपुर के पीटीओ अखिलेश चतुर्वेदी, फतेहपुर पीटीओ के अशोक तिवारी, रायबरेली एआरटीओ अंबुज, रायबरेली परिवहन विभाग के दीवान नौशाद, रायबरेली पीटीओ रेहाना, रायबरेली पीटीओ चालक सुशील, मोहित सिंह, सुनील यादव और मिथुन के खिलाफ दर्ज किया गया है।
Author: Chautha Prahari
Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854






