15 Best News Portal Development Company In India

Bihar news: नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेकर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड

SHARE:

नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेकर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड

चौथा प्रहरी ब्यूरो पटना। नीतीश कुमार अब तक नौ बार बिहार के मुख्यमंत्री बन चुके हैं और दसवीं बार शपथ लेने की तैयारी में हैं। सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड उनके नाम हो सकता है।वर्तमान में सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड पवन कुमार चामलिंग के पास है।नीतीश कुमार ने कई बार गठबंधन बदले हैं तथा वह एनडीए तथा महागठबंधन दोनों के साथ सरकार बना चुके हैं।सबसे अधिक बार शपथ लेने का रिकॉर्ड होगा।गठबंधन बदलने में नीतीश कुमार माहिर माने जाते हैं।
बताते चले कि नीतीश कुमार अब तक 9 वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं। एनडीए की प्रचंड जीत के साथ 10 वीं बार शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर चुके है। सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड अभी सिक्किम के सीएम रहे पवन कुमार चामलिंग के नाम पर हैं। 74 वर्षीय नीतीश पांच साल सीएम रह कर आगे और भी कई रिकॉर्ड ब्रेक करने वाले हैं।

Chautha Prahari
Author: Chautha Prahari

Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854