15 Best News Portal Development Company In India

नई दिल्ली-संसद शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक, दशीतकालीन सत्र में कई अहम बिल पास करने के हो सकते हैं प्रयास

SHARE:

संसद का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से19 दिसंबर तक चलेगा

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र का घोषणा हो गया है। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने इस बारे में एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बताया सत्र एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा।

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से बताया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार के शीतकालीन सत्र के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने आगे लिखा है कि उन्हें शीतकालीन सत्र के रचनात्मक और सार्थक होने की आशा है। उन्होंने कहा कि जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत करेगा और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण बिल पारित कराने का प्रयास करेंगी।इनमें संविधान में 129वां, 130वां संशोधन बिल, जन विश्वास बिल, इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बिल आदि शामिल हैं।इससे पहले 2013 में छोटा शीतकालीन सत्र हुआ था। पांच दिसंबर से 18 दिसंबर तक मात्र 14 दिन चले इस सत्र में 11 बैठकें ही हुईं थीं।सनद हो कि संसद का मॉनसून सत्र काफी हंगामेदार रहा था। 20 दिनों तक इंडिया ब्लॉक से जुड़े विपक्षी दलों ने एसआईआर के मुद्दे पर काफी हंगामा किया था। इस बार भी विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर सकता है। पिछले सत्र में लोकसभा से लेकर राज्यसभा में कार्यवाही काफी बाधित रही थी।

Chautha Prahari
Author: Chautha Prahari

Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854