काल के गाल में समा गई एथलीट, सड़क हादसे में मौत
लखनऊ। राजधानी लखनऊ से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां सड़क हादसे में नेशनल एथलीट की मौत हो गई। वह हॉकी टीम की प्लेयर और निजी विद्यालय में स्पोर्ट्स टीचर थीं। बताया जा रहा है कि महिला टीचर स्कूल के लिए निकली थीं। तभी उन्हें याद आया कि फोन घर पर ही भूल आई हैं। अपना फोन लेने के लिए घर की ओर वापस मुड़ गई।तभी रास्ते में सिलेंडर लदे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
घटना पारा थाना क्षेत्र की है।टीचर की पहचान जूली यादव के रूप में हुई। मौदा मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने जूली को रौंद दिया,आनन-फानन में उन्हें लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया। मगर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बेटी की मरने की खबर सुनकर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। एक ही बात दोहरा रहे हैं कि जूली ने कभी किसी का बुरा नहीं किया, वो तो सबकी मदद करती थी, पता नहीं क्यों इतना बड़ा हादसा हो गया।जूली के पिता अजय यादव हैं। वह किसानी काम करते हैं. वहीं मां गुड्डी देवी गृहणी हैं। छोटा भाई अमन पढ़ाई कर रहा है। पारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव का पंचनामा भरा जा रहा है।जल्द से जल्द ट्रक ड्राइवर को दबोच लिया जाएगा।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि जूली सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। आसपास के लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा।वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
Author: Chautha Prahari
Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854






