15 Best News Portal Development Company In India

लुलु मॉल में कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टिट्यूट का गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लिए जागरूकता अभियान

SHARE:

लुलु मॉल में कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टिट्यूट का गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लिए जागरूकता अभियान

चौथा प्रहरी/विनय प्रकाश सिंह लखनऊ।रविवार को लूलू मॉल लखनऊ में कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट द्वारा प्रो. एमएलबी भट्ट संस्थान के गतिशील निदेशक के नेतृत्व में गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को प्रभावित करने वाले दूसरे सबसे सामान्य कैंसर गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।भारत में हर आठ मिनट में एक महिला गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से अपनी जान गंवाती है।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे रोकथाम योग्य कैंसर घोषित किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2030 तक इस कैंसर को समाप्त करने का वैश्विक लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसे निम्नलिखित उपायों से प्राप्त किया जा सकता है 9 से 26 वर्ष की आयु की लड़कियों का टीकाकरण।30 से 60 वर्ष की महिलाओं की नियमित स्क्रीनिंग।कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट ने इस वैश्विक अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और बताया कि जागरूकता, प्रारंभिक जांच और टीकाकरण इस बीमारी को समाप्त करने की कुंजी हैं।लूलू मॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा को मनोरंजन के साथ जोड़ा गया नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, खेल और उपहार वितरण जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई, जिससे सीखने की प्रक्रिया रोचक और प्रभावशाली बनी।कार्यक्रम में डॉ. सबुही कुरैशी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, स्त्रीरोग ऑन्कोलॉजी विभाग, तथा अन्य वरिष्ठ चिकित्सक सी.एम.एस डॉ. विजयेंद्र कुमार, एमएस डॉ. वरुण विजय, ईआर डॉ. आयुष लोहिया, और डॉ. सौम्या गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने दर्शकों से संवाद किया, उनकी शंकाओं का समाधान किया और नियमित जांच एवं समय पर टीकाकरण के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम को लूलू मॉल के आगंतुकों से अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इसने प्रभावी रूप से यह संदेश फैलाया कि गर्भाशय ग्रीवा कैंसर को सामूहिक प्रयासों से रोका जा सकता है।यह कार्यक्रम लूलू और एमएसडी फार्मास्युटिकल के सहयोग से आयोजित किया गया।

Chautha Prahari
Author: Chautha Prahari

Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854