ठंड बढ़ते ही यात्रियों की सुरक्षित यात्रा की परिवहन मंत्री को आई सुध
चौथा प्रहरी ब्यूरो लखनऊ। योगी सरकार में प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को शरद ऋतु/ठंड में बसों के सुरक्षित एवं नियंत्रित संचालन के संबंध में परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शरद ऋतु में सड़कों पर प्रातःकालीन कुहरा, फिसलन एवं दृश्यता में कमी जैसी परिस्थितियाँ अधिक हो जाती हैं। ऐसे में बसों के संचालन में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सभी चालकों/परिचालकों की उक्त के संबंध में प्रशिक्षण कराया जाए, जिससे की उन्हें सुरक्षित बसों के संचालन में सभी आवश्यक जानकारियां प्रदान की जा सकें। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए संयमित गति रखते हुए बसों का संचालन सुनिश्चित कराया जाए, जिससे कि यात्रियों को सुरक्षित उनके गन्तव्य तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की सुरक्षा का दायित्व है।प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिया है कि बसों में निर्धारित क्वालिटी रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप आगे-पीछे अवश्य लगे होने चाहिए। प्रदेश की समस्त बसों की विद्युत वायरिंग ठीक हो,हेडलाइट,बैकलाइट,इंडीकेटर,साइड मिरर, हार्न एवं अन्य उपकरण सही दशा में कार्यरत हों। सभी बसों में ऑलवेदर बल्ब कार्यरत हों एवं बसों में वाइपर, खिड़की के शीशे भलीभांति लगे हों एवं शीशे साफ-सुथरे हों। बसों में सुरक्षा के दृष्टिगत अग्निशमन यंत्र कार्यरत हो एवं बसों में प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध हो। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बस अड्डों एवं मार्गों पर नियमित निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश की समस्त बसें निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन कर रही हैं।
Author: Chautha Prahari
Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854






