बिहार के एग्जिट पोल में एनडीए की बन रही सरकार,14 नवंबर को आएंगे परिणाम
चौथा प्रहरी (ब्यूरो रिपोर्ट) पटना/नई दिल्ली।बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में एनडीए की बड़ी बढ़त के संकेत मिले हैं।एग्जिट पोल में एनडीए की बहुमत वाली सरकार बनती नजर आ रही है। 17 एजेंसियों के पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 154 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है।महागठबंधन 83 सीटों पर सिमटता दिख रहा है, जबकि अन्य के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं।पहली बार चुनाव मैदान में किस्मत आजमाने उतरी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी बेअसर नजर आ रही है। उसे 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है। पिछले चुनाव में एनडीए को 125, महागठबंधन को 110 और अन्य को 8 सीटें मिली थीं। यानी इस बार एनडीए को करीब 29 सीटों का फायदा, जबकि महागठबंधन को 27 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।बिहार विधानसभा में 243 सीटों पर 2 फेज में चुनाव हुआ। पहले फेज में 121 सीटों पर 65% वोटिंग हुई है। वहीं दूसरी फेज में रिकॉर्ड 68.5% मतदान हुआ है। विधानसभा चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को आएगा।
Author: Chautha Prahari
Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854






