चारबाग रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने अपनी मांगो को लेकर किया प्रदर्शन
चौथा प्रहरी (विनय प्रकाश सिंह) लखनऊ। रेल मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने और बैटरी कार को विकलांग, बीमा, असहाय और वृद्ध लोगों के लिए ही संचालित करने व उस पर सामान न ढ़ोने और रेलवे के कुलियों को नौकरी देने को लेकर बुधवार को चारबाग स्टेशन पर राष्ट्रीय कुली मोर्चा से संबद्ध कुलियों ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय कुली मोर्चा की तरफ स्टेशन निदेशक चारबाग को मांग पत्र सौपा। मांग पत्र में कहा गया कि अगर 20 नवंबर तक रेलवे मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई नहीं होती तो संम्पूर्ण देश में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
राष्ट्रीय कुली मोर्चा के संयोजक राम सुरेश यादव ने कहा कि हमारे पत्र पर रेल मंत्रालय भारत सरकार, रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बैटरी चलित कार का संचालन मात्र वृद्ध, विकलांग और असहाय लोगों के लिए किया जाएगा। बावजूद इसके स्टेशनों पर इसका पालन नहीं किया जा रहा। परिणामस्वरूप कुलियों के सामने आजीविका का गंभीर खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने यह भी कहा है कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और दुर्घटना रोकने के लिए नियत स्थान पार्किंग बैटरी चलित कार खड़ी की जाएगी और उन्हें प्लेटफार्म पर इधर-उधर नहीं दौड़ाया जाएगा। लेकिन चारबाग पर आए दिन बेतरतीब ढंग से कारों का संचालन होता है। जिससे समय-समय पर दुर्घटनाएं भी होती रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट तौर पर यह भी कहा है कि बैटरी कार का संचालन कुलियों के पूरक के रूप में होगा यानी सवारी तो बैटरी कार से जाएगी लेकिन सामान ढोने का काम कुली ही करेंगे।उन्होंने रेलवे स्टेशन अधीक्षक से निवेदन किया कि रेल मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित हो ताकि कुलियों की आजीविका का संकट भी न हो तथा यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इस प्रदर्शन में जहीन अहमद, अरुण कुमार यादव, राघवेंद्र प्रसाद सिंह, राम आधार, श्यामचंद्र गुप्ता, मोतीलाल, हरिराम, फुरकान अली,अकबर, अफसर अली, पंकज यादव,राम नेवल, वीरेंद्र, आकिब , राम तौल, नोमान खान, राम आधार, सूरज, किशन चौधरी,रमेश यादव राम प्रकाश, फारूक अहमद, कल्लन शाह, महेंद्र सहित भारी तदाद में कुली शामिल रहे।
Author: Chautha Prahari
Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854






