वाराणसी में 51 नशीली औषधियों के थोक विक्रेताओं कसा पर शिकंजा,एफआईआर व ड्रग लाइसेंस निरस्त करने के आदेश
चौथा प्रहरी (ब्यूरो)लखनऊ।आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ रोशन जैकब गुरुवार को मुख्यालय एवं 10 औषधि निरीक्षकों के टीम के साथ वाराणसी में नशीली औषधियों के थोक विक्रेताओं पर छापा डाला।औषधि नियंत्रण मुख्यालय एवं जनपद वाराणसी में औचक छापेमारी करते हुए 51 थोक विक्रेताओं की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर दी है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी के दौरान वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित प्रमुख थोक विक्रेताओं जैसे एपीको मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड, महाकाल मेडिकल स्टोर,डीएसए फार्मा निशांत फार्मा हरिओम फार्मा जीडी इंटरप्राइजेज न्यू पीएल फार्मा आशा डिस्ट्रीब्यूटर न्यू वृद्धि फार्मा पीडी फार्मा पुराना फार्मा खुशी मेडिकल समेत कई प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अनियमित पाए जाने परस भी फर्मों के ड्रग लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए है। वहीं सभी 12 फार्मो पर प्राथमिक सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।वाराणसी के 51 नशीली औषधियों के थोक विक्रेताओं के लाइसेंस पर “स्टॉप सेल” आदेश लागू कर तथा प्रत्येक फर्म के भंडारण, वितरण, क्रय-विक्रय और रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है।
Author: Chautha Prahari
Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854






