15 Best News Portal Development Company In India

बस्ती:सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेई ने किया पदभार ग्रहण

SHARE:

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेई ने किया पदभार ग्रहण

चौथा प्रहरी (विनय प्रकाश सिंह)बस्ती। लखनऊ संभाग के सीतापुर जनपद से तबादला होकर आयी माला वाजपेई ने आखिरकार सोमवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन का पदभार ग्रहण कर लिया। बताते हैं कि माला बाजपेई का स्थानांतरण सीतापुर से बस्ती तबादला जून में हुआ था।बतादें कि करीब 5 माह उपरांत उन्होंने एआरटीओ प्रशासन के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।श्रीमती बाजपेई इससे पूर्व सुल्तानपुर उन्नाव लखनऊ अमेठी में सहायक संभागीय परियोजना अधिकारी रह चुकी है। परिवहन विभाग में माला बाजपेई एक तेज तर्रार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं। बस्ती में पदभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन माला वाजपेई ने कहा कि आईजीआरएस से संबंधित प्रकरणों तथा जन समस्याओं का निस्तारण करना व अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में शासन द्वारा निर्धारित राजस्व एवं प्रवर्तन लक्ष्यों की प्राप्ति उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

Chautha Prahari
Author: Chautha Prahari

Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854