पासी स्वाभिमान दिवस के रूप में भाजपा मनाएगी वीरांगना ऊदा देवी शहीदी दिवस
ऊदा देवी के भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
चौथा प्रहरी (विनय प्रकाश सिंह) लखनऊ। भाजपा हर वर्ग के महापुरुषों की भव्य प्रतिमा लगाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में 1857 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना ऊदा देवी पासी के आगामी 16 नवंबर को होने वाले शहीदी दिवस को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पासी स्वाभिमान दिवस के रूप में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है।
बतादें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पासी चौराहा सेक्टर 19 वृंदावन कालोनी में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान वीरांगना उदा देवी पासी की 12 फिट ऊंची 6 टन वजनी मूर्ति का अनावरण किया जाना है। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक समेत पासी समाज से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे।
भाजपा प्रांतीय संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की प्रेरणा तथा मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी के लिए आईएमआरटी कॉलेज गोमती नगर में बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी।इस बाबत भाजपा मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि बैठक में सांसद जय प्रकाश रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. नीरज सिंह, विधायक मनीष रावत, अमरेश रावत, दिनेश रावत लक्ष्मी रावत, भगवती प्रसाद रावत, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी,एमएलसी मुकेश शर्मा, द्विवेदी , जिला अध्यक्ष विजय मौर्य, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, अवनीश पटेल, पूर्व सांसद रीना चौधरी, राकेश रावत, शंकरी सिंह , विकास किशोर , रामनरेश रावत , मनोज रावत , पुष्पेंद्र रावत , सुभाष पासी व पासी समाज के अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।इस तैयारी बैठक को युवा भाजपा नेता डॉ. नीरज सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान डॉक्टर नीरज सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा उन महान बलिदानियों को सम्मान देती आयी है जिन्हें पूर्ववर्ती सरकारों ने उनकी जातीय पहचान की वजह से भुला दिया था। श्री सिंह ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी जैसी अमर वीरांगनाओं ने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। उनका योगदान राष्ट्र की धरोहर है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से भाजपा न केवल उनके बलिदान को नमन करती है, बल्कि सामाजिक समरसता और सर्वस्पर्शी राजनीति के अपने संकल्प को भी सशक्त बनाती है।
Author: Chautha Prahari
Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854






