15 Best News Portal Development Company In India

अवैध औषधीय गतिविधियों से समाज में नशे की प्रवृत्ति को मिलता है बढ़ावा- डॉ रोशन जैकब

SHARE:

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी में मिला भारी अनियमितता

एनडीपीएस एवं बीएनएस में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

अवैध औषधीय गतिविधियों से समाज में नशे की प्रवृत्ति को मिलता है बढ़ावा- डॉ रोशन जैकब

चौथा प्रहरी (ब्यूरो रिपोर्ट) कानपुर/ लखनऊ। डॉ रोशन जैकब आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने मंगलवार को औषधि निरीक्षण दल के साथ कानपुर नगर मे औचक निरीक्षण एवं छापेमारी की गयी।जिसमें औषधीय विक्रेताओं भारी अनियमितता पकड़ी गई। आयुक्त के औचक निरीक्षण एवं छापेमारी में कानपुर के अग्रवाल ब्रदर (विनोद अग्रवाल एवं शिवम अग्रवाल) की औषधि गोदाम एवं होलसेल डीलरशिप पर की गई जांच में भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप एवं ट्रामाडोल टैबलेट्स बरामद की गई हैं, जिनकी बिक्री एवं वितरण का कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं था। जांच के दौरान गोदाम में बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाएं भी पाई गईं। डॉक्टर रोशन जैकब आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने इस अनियमितता को पर संबंधित औषधि विक्रेताओं के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट एवं भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। डॉ रोशन जैकब ने कहा कि इस प्रकार की अवैध औषधीय गतिविधियों से समाज में नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है, जिसे किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Chautha Prahari
Author: Chautha Prahari

Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854