15 Best News Portal Development Company In India

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रजेंट जीत पर भाजपायों में खुशी की लहर

SHARE:

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रजेंट जीत पर भाजपायों में खुशी की लहर

चौथा प्नहरी ब्यूरो लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत का भाजपा प्रदेश कार्यालय पर उल्लासपूर्वक जश्न मनाया गया।भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह , प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, उपाध्यक्ष बृज बहादुर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर नीरज सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा, संतोष सिंह, रामचंद्र प्रधान सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लडडू खिलाकर बधाई दी।ढोल नगाड़े की ताप पर कार्यकर्ता झूमते नजर आए और घंटों आतिशबाजी के साथ बधाईयों का सिलसिला चला।नीरज सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत भाजपा की विचारधारा और जनता की अपेक्षाओं की जीत है। यह विजय कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता का एनडीए सरकार के प्रति विश्वास की प्रतीक है।मैं मानता हूं कि यह सुशासन की जीत है और जंगल राज को पूरी बिहार की जनता ने नकारा है। बिहार की जनता उस काल खंड को नहीं भूली है जब वहां की बहू बेटियां सुरक्षित नहीं थी, युवा रोजगार के लिए दर-दर भटकते थे और एक परिवार विशेष ने बिहार की दुर्दशा कर रखी थीमहानगर महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, सीता नेगी, अर्चना साहू, साकेत शर्मा, सत्येंद्र सिंह, संकेत शर्मा, प्रमोद सिंह, शादाब आलम,अमित त्रिपाठी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाजपा के झंडों के साथ जश्न मनाते नजर आए।

प्रवीण गर्ग
मीडिया प्रभारी
9305108811
9455102233

Chautha Prahari
Author: Chautha Prahari

Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854