15 Best News Portal Development Company In India

UP NEWS: इंडिया गठबंधन के झूठ की बुनियाद को दलितों ने बिहार में खारिज किया- डॉ निर्मल

SHARE:

 

इंडिया गठबंधन के झूठ की बुनियाद को दलितों ने बिहार में खारिज किया- डॉ निर्मल

यूपी में अंबेडकर और आरक्षण विरोधी सपा का सत्ता में आने का सपना हुआ चूर

चौथा प्रहरी (ब्यूरो)लखनऊ। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत पर बयान देते हुए कहा कि दलित समाज ने बिहार राज्य से इंडिया गठबंधन के झूठ को खारिज करने की शुरुआत कर दी है। बिहार में एनडीए की जीत से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि भाजपा ने दलितों के हितों व उनके विकास के लिए जो उल्लेखनीय कार्य किये हैं, उसी ध्यान में रखकर दलित समाज ने बिहार में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के पक्ष में एकतरफा वोट करके न्याय के गठबंधन को भारी जीत दिलायी है। विधान परिषद सदस्य डॉ. निर्मल ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की तरफ जिस तरह से दलित समाज की एकतरफा बयार बही है, उससे साफ है कि उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में एक साल बाद होने वाले विधानसभा सभा चुनाव में भी दलित समाज मजबूती के साथ भाजपा के साथ खड़ा दिखेगा। आंबेडकर विरोधी और आरक्षण विरोधी समाजवादी पार्टी अब यूपी में कभी सत्ता में नही आएगी। डॉ. निर्मल ने कहा कि भारत का संविधान और आरक्षण मोदी जी के नेतृत्व में पूरी तरह सुरक्षित है, उसे कोई खतरा नही है।

Chautha Prahari
Author: Chautha Prahari

Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854