अमेठी मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज निर्माण कार्यों की राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मयंकश्वर शरण सिंह ने ली प्रगति रिपोर्ट
चौथा प्रहरी (विनय प्रकाश सिंह)लखनऊ। योगी सरकार के राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मयंकेश्वर शरण सिंह में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सचिवालय में स्थित नवीन भवन के सरकारी कार्यालय कक्ष में अमेठी जनपद के तिलोई स्थित निर्माणाधीन स्वशासी मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज अमेठी के निर्माण कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार को बुलाई गई बैठक में राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मयंकेश्वर शरण सिंह ने मेडिकल कॉलेज के अकादमिक ब्लॉक, हॉस्टल, ऑडिटोरियम, ऑपरेशन थिएटर, लेक्चर थिएटर, फैकल्टी आवास आदि के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी और समय पर कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र की जनता एवं क्षेत्र के युवाओं को चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे।उक्त बैठक में सचिव चिकित्सा शिक्षा अपर्णा यू., एमडी एनएचएम पिंकी जोविल, विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा कृतिका शर्मा, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, अमेठी मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य रीना शर्मा सहित कार्यदायी एवं निर्माण संस्थाओं के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
Author: Chautha Prahari
Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854






