15 Best News Portal Development Company In India

कब रुकेगा रामनगरी अयोध्या में सेक्स रैकेट का शर्मनाक धंधा

SHARE:

 

कब रुकेगा रामनगरी अयोध्या में सेक्स रैकेट का शर्मनाक धंधा

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के झुनझुनवाला डिग्री कॉलेज आशापुर के समीप स्थित “होटल प्रणव इन” में पकड़ा गया सेक्स रैकेट। होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज। वहां से पकड़ी गई लड़की ने बताया कि उसे देह व्यापार के लिए अक्सर बुलाया जाता था और उसे ₹500 मिलता था। फिलहाल होटल को सील कर दिया गया है और पुलिस जांच जुटी है। बरहाल रामनगरी में सेक्स रैकेट का यह धंधा कब रुकेगा इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। एक तरफ धर्म नगरी में रामलला दर्शन के लिए लोग दूर-दराज से आ रहे हैं और दिनों दिन रामनगरी अयोध्या का चौमुखी विकास हो रहा है वहीं दूसरी ओर सेक्स रैकेट का गोरख धंधा भी जोर पकड़ता जा रहा है। ऐसे में यक्ष प्रश्न यही है कि आखिर इसके पीछे कौन नकाबपोश है और उसका नकाब कौन उतरेगा। अगर जिम्मेदार सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह तक पहुंचने में अब तक नाकामयाब क्यों साबित हो रहे है। अगर सेक्स रैकेट रामनगरी में चल रहे हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे सेक्स रैकेट के धंधेबाजो नकेल कब कसा जाएगा।

Chautha Prahari
Author: Chautha Prahari

Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854