15 Best News Portal Development Company In India

UP NEWS:साबरमती एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान 275 यात्रियों से वसूले गए एक लाख 96 हजार 400 रूपए जुर्माना

SHARE:

साबरमती एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान 275 यात्रियों से वसूले गए एक लाख 96 हजार 400 रूपए जुर्माना

चौथा प्रहरी (विनय प्रकाश सिंह) लखनऊ।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ कुलदीप तिवारी के निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार को लखनऊ मंडल की स्पेशल टिकट चेकिंग टीम द्वारा गाड़ी संख्या 20939/20940 साबरमती एक्सप्रेस में लखनऊ से सुल्तानपुर एवं सुल्तानपुर से लखनऊ के बीच सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान बिना टिकट अनियमित टिकट एवं उपयुक्त श्रेणी से उच्च श्रेणी में यात्रा करने वाले कुल 275 यात्रियों से भारतीय रेलवे अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए ₹1,96,400/- का जुर्माना वसूला गया।अभियान में सात टिकट चेकिंग कर्मियों की विशेष टीम तथा रेलवे सुरक्षा बल  के 2 जवानों ने सहभागिता की। संचालन के दौरान यात्रियों को नियमबद्ध व मान्य टिकट के साथ ही यात्रा करने तथा रेलवे नियमों के पालन हेतु जागरूक भी किया गया।उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने यात्रियों से अपील किया है कि बिना टिकट यात्रा न किया जाए एवं अपनी सुरक्षा एवं सुविधा हेतु हर समय वैद्य टिकट के साथ यात्रा करना सुनिश्चित किया जाए।

Chautha Prahari
Author: Chautha Prahari

Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854