15 Best News Portal Development Company In India

अयोध्या न्यूज: नैक टीम मानकों के अनुरूप तैयार कराया जाए प्रमाणित अभिलेख- कुलपति

SHARE:

 

नैक टीम मानकों के अनुरूप तैयार कराया जाए प्रमाणित अभिलेख- कुलपति

अयोध्या15 नवंबर।डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य सभागार में नैक मूल्यांकन के मानदंडों की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय को नैक में अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी टीमों को मानकों के अनुरूप प्रमाणित अभिलेख तैयार करना होगा।सभी शैक्षिक गतिविधियों को विंदुवार प्रेजेंटेशन में रखें जाए। कुलपति ने एट्रीब्यूट 6 के प्रेजेंटेशन में स्टूडेंट्स काउंसलिंग, मेडिटेशन, स्टूडेंटस मॉनिटरिंग, ट्रेनिंग फेसिलिटी, साइकोजिकल प्रेजेंटेशन जैसे मानदंडों को परखा और उसमें आवश्यक सुधार के लिए टीम को निर्देशित किया। उन्होंने कम्युनिटी एक्टिविटीज, सामाजिक जागरूकता जैसी प्रमुख गतिविधियों पर आवश्यक मानदंडों को अपनाने को कहा।
सभी बिंदुओं की तैयारी में शिक्षकों एवं अधिकारियों को टीम भावना से जुट कर सभी आवश्यक प्रपत्रों को तैयार कर उन्हें सॉफ्ट कॉपी में सुरक्षित करने के साथ हार्ड कॉपी की फाइल रखने के लिए निर्देशित किया। कुलपति ने सभी टीमों को नैक की टर्मिनोलॉजी अपनाने को कहा।इस मौके पर प्रो एसएस मिश्र आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो फर्रुख जमाल, प्रो सी के मिश्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक, प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा प्रो सुरेन्द्र मिश्र, डॉ विनोद कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।

Chautha Prahari
Author: Chautha Prahari

Editor in chief Vinay Prakash Singh R. NO. UDYAM -UP-24-0043854